उदित वाणी, जमशेदपुर: रविवार को होटल एनएच हिल में आयोजित कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह-2024 में राज्यपाल रघुवर दास ने वरिष्ठ पत्रकारों और दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों को सराहा और राज्य सरकार की तरफ से पत्रकार हित में उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला.
राज्यपाल का संबोधन: पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों का जिक्र
समारोह में राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए वे बहुत गर्व महसूस करते हैं. उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में पत्रकारों के हित में कई कदम उठाए थे, जिनमें आवास योजना और स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाएं शामिल थीं. हालांकि, सरकार बदलने के कारण कई योजनाएं अधूरी रह गईं, लेकिन उम्मीद है कि राज्य की नई सरकार पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता देगी.
राज्यपाल ने यह भी कहा कि कई वरिष्ठ पत्रकार अब हमारे बीच नहीं हैं, और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा.
समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति
समारोह में ‘हिन्दुस्तान’ के संपादक गणेश मेहता, ‘दैनिक जागरण’ के संपादक यूएन पाठक समेत अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने समारोह की अध्यक्षता की, जबकि मंच संचालन कुलविंदर सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के सदस्य विकास श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुमित झा, सह सचिव अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों को ‘डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान 2024‘ से नवाजा गया. प्रिंट मीडिया में हार्ड स्टोरी के लिए रोहित सिंह को प्रथम, संतोष मिश्रा को द्वितीय और उत्तम महतो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. फीचर स्टोरी में परविंदर भाटिया को प्रथम, ऋषभ श्रीवास्तव को द्वितीय और राजा कर्मकार को तृतीय स्थान मिला.
फोटोग्राफी श्रेणी में सुदर्शन शर्मा को प्रथम, मो. परवेज को द्वितीय और अनूप मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विजय साहू, प्रशांत सिंह राजपूत और प्रभंजन कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया. डिजिटल मीडिया पोर्टल में आकाश कुमार को प्रथम, चरणजीत सिंह को द्वितीय और मो. शहजादा को तृतीय स्थान मिला.
इसके अलावा, 26 वरिष्ठ पत्रकारों और 17 दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया. साथ ही 19 सहयोगी संस्थानों और व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने शुरू किया पत्रकार शिरोमणि पुरस्कार
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘पत्रकार शिरोमणि पुरस्कार’ की शुरुआत की है. यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जाएगा, जो पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को पहचानने और प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है.प्रेस क्लब ने ‘गंगा प्रसाद कौशल शिरोमणि पुरस्कार’ प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पत्रकारों को प्रदान करने का निर्णय लिया है. वहीं, ‘राधेश्याम अग्रवाल शिरोमणि पुरस्कार’ सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफी के लिए दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, ‘ध्रुव नारायण सिंह नीरज शिरोमणि पुरस्कार’ इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।