उदित वाणी, जमशेदपुर: रविवार को जुबली पार्क में शहरवासियों ने शीतकालीन पिकनिक का भरपूर आनंद लिया. ठंडे मौसम में परिवारों और दोस्तों के साथ जुबली पार्क पहुंचे लोगों ने पार्क के हरे-भरे वातावरण में समय बिताया और प्राकृतिक सौंदर्य का पूरा लुत्फ उठाया.
परिवार और दोस्तों के संग समय का आनंद
इस शीतकालीन पिकनिक में जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों से आए परिवारों और दोस्तों ने पार्क में पिकनिक मनाते हुए हल्की धूप का आनंद लिया. बच्चों ने झूलों और खेलकूद गतिविधियों में भाग लिया, जबकि बड़ों ने बातचीत करते हुए शांतिपूर्ण माहौल का मजा लिया. जमशेदपुर के निवासियों के लिए यह पिकनिक एक यादगार दिन बन गया. परिवारों और दोस्तों के साथ खुशियों में समय बिताते हुए, शीतकालीन मौसम ने इस दिन को और भी खास बना दिया. देखिये तस्वीरें –
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।