उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, 15 दिसंबर 2024 को, कामरेड केदारदास भवन (ठक्कर बप्पा क्लब, धातकीडीह मुखी बस्ती) में यूनियन का सम्मेलन सुबह 11 बजे संपन्न हुआ. इस सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड चुड़ा हांसदा, जमीरूद्दीन खान, मोतिलाल जातराम, प्रभाकर विश्वकर्मा, दिलीप मिश्रा ने संयुक्त रूप से की. सम्मेलन का संचालन नरसिंह राव, रामदास करूवा और सुनिता मूर्मू ने किया. सम्मेलन में यूनियन के पूर्व महासचिव कामरेड सपन कुमार घोषाल ने सम्मेलन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
.
सम्मेलन में भागीदार और मुद्दों की चर्चा
इस सम्मेलन में विभिन्न यूनियनों और जनसंगठनों से कामरेड गौतम बोस, ओमप्रकाश सिंह, बापी कर, दिनकर कच्छप, कार्तिक मुखी, जोलेश, धिरज आदि सदस्य शामिल हुए. सम्मेलन में कोल्हान क्षेत्र के लगभग तीन सौ मजदूर प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से कामरेड रमेश मुखी को झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के महासचिव पद के लिए चुना गया.
आगामी कार्य योजना और आंदोलन
सम्मेलन ने कामरेड रमेश मुखी को अधिकार प्रदान किया कि वह अगले 15 दिनों के अंदर यूनियन के कार्यकारिणी सदस्यों की सूची तैयार करेंगे. साथ ही, सम्मेलन में निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई:
• साफ-सफाई और सेनिटेशन: असंगठित मजदूरों के अधिकारों के लिए काम करने की आवश्यकता.
• स्थायी मजदूरी: ठेका मजदूरों को स्थायी करने की दिशा में कदम उठाने की योजना.
• राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी: 25000 रुपये प्रति माह के न्यूनतम मजदूरी तय करने की मांग.
• नुभोको सीमेंट प्लांट: जोजोबेड़ा स्थित नुभोको सीमेंट प्लांट में सीमेंट वेज बोर्ड लागू करवाने के लिए आंदोलन की योजना.
महापिकनिक का आयोजन
सम्मेलन के अंतर्गत, एक महापिकनिक का आयोजन आम राय से तय किया गया, जो अगले एक महीने के भीतर किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।