उदितवाणी, आदित्यपुर: स्थापना माह के अवसर पर इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन (इसरो) द्वारा आदित्यपुर के पास स्थित मेट्रो इंडस्ट्री (आरआईटी मोड़) के मुख्य मार्ग के किनारे फैक्ट्री लाइसेंस और वार्षिक रिटर्न्स के लिए एक सार्वजनिक शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में कुल 77 उद्यमियों ने पंजीकरण कराया और वार्षिक रिटर्न्स भी भरे.
नए सदस्यों का स्वागत
इसरो के संरक्षक अशोक चौधरी, प्रदेश संयोजक हंसराज जैन और अध्यक्ष रुपेश कटारिया ने इस अवसर पर 9 नए सदस्यों को इसरो की सदस्यता प्रदान की. इनमें राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र गुप्ता, गौरव मारवाह, पवन कुमार, अजय कुमार, राजेन्द्र सिंह, अवनीत मुत्रेजा, के. पी. तिवारी और उपेन्द्र कुमार का नाम शामिल है.
शिविर की सफलता में योगदान
इस शिविर को सफल बनाने में समीर सिंह, सौरव चौधरी, उत्तम कुमार, विनय सिंह, विकास गर्ग, संदीप मिश्रा, पंकज झा, अमलेश झा, इंद्रजीत सोखी, गौतम महापात्रा, विवेक गर्ग, राजीव शुक्ला, आलोक चौधरी, पियूष नागेलिया, राजेंद्र मोदी, जयंत श्रीवास्तव, सैकत घोष जैसे वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।