उदित वाणी, जमशेदपुर: शनिवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने 15वीं वित्त आयोग की राशि से 3.16 करोड़ रुपए की लागत से तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं के तहत शहर की विभिन्न सड़कों और गलियों में पेवर्स ब्लॉक लगाने का काम किया जाएगा.
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
1. साकची सना कॉम्प्लेक्स से धालभूम क्लब तक, साकची हाई स्कूल से जेल चौक तक और अग्रसेन भवन से पुराना कोर्ट गेट तक
2. सोनारी एयरपोर्ट से रामनगर चौक तक
3. बिष्टुपुर गुजराती सनातन समाज से हिंद क्लब होते हुए शास्त्रीनगर मुख्य सड़क तक और धोबी घाट से रामदास भट्टा होते हुए दर्जी लाइन में निजाम खान के घर तक पेवर्स ब्लॉक की स्थापना की जाएगी.
कार्यक्रम में प्रमुख लोग शामिल
शिलान्यास कार्यक्रम में जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सहायक अभियंता संजय सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र प्रसाद, कुलविंदर सिंह पन्नु, प्रकाश कोया और निखार सबलोक जैसे प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर की सड़कों और गलियों की स्थिति में सुधार होगा, जिससे आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।