उदित वाणी, जमशेदपुर: आज शाम, बहरागोड़ा के मधुआबेड़ा में जिला खनन निरीक्षक अरविंद कुमार और बहरागोड़ा अंचल प्रशासन ने दो स्थानों पर अवैध रूप से डंप किए गए लगभग 20 हजार सेफ्टी बालू की जब्ती की.
संगठित कार्रवाई के तहत, एक स्थान से 11,000 सेफ्टी बालू और दूसरे स्थान से 9,000 सेफ्टी बालू को जब्त किया गया. जिला खनन निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि यह बालू अवैध रूप से डंप किया गया था और इस तरह से बालू माफिया इसे बेचने का काम करते हैं.
बालू को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया
अरविंद कुमार ने आगे कहा कि अवैध रूप से डंप किए गए बालू को जब्त करने के बाद इसे एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा. इसके लिए एक विशेष टीम तैयार की जा रही है. यह प्रक्रिया आज रात को ही पूरी की जाएगी, ताकि बालू को बिना किसी दिक्कत के सही स्थान पर शिफ्ट किया जा सके.
अवैध बालू उठाव की बढ़ती समस्या
यह जानकारी मिली है कि पिछले कुछ दिनों से मधुआबेड़ा नदी घाट से लगातार अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा था. इसके अलावा, नदी घाट से कुछ दूरी पर यह बालू डंप किया जाता था, जो अब प्रशासन की नजरों में आ चुका है.
अंचल प्रशासन की कड़ी निगरानी
जप्ती की कार्रवाई के दौरान जिला खनन निरीक्षक अरविंद कुमार के साथ अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा, बहरागोड़ा थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा और पुलिस फोर्स भी मौजूद थे, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।