उदित वाणी, जमशेदपुर: आज सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) द्वारा आयोजित और स्पर्श एवं टैली प्राइम द्वारा प्रायोजित “जीएसटी के अंतर्गत” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन चेंबर भवन में किया गया. यह सेमिनार व्यापारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत
सेमिनार का उद्घाटन एससीसीआई के अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका ने स्वागत भाषण देकर किया. उन्होंने विशेष रूप से कोलकाता से आए सेमिनार के प्रमुख वक्ता सीए विकास बंका का हार्दिक स्वागत किया. कार्यक्रम का मंच संचालन और वक्ता का परिचय अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष (कर एवं वित्त) ने किया. श्री मानव केडिया, महासचिव, एससीसीआई ने बंका जी को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया. सेमिनार के विषय की रूपरेखा अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, सचिव (कर एवं वित्त) ने प्रस्तुत की.
सेमिनार में प्रमुख विषयों की चर्चा
1. TDS on Metal Scrap
सीए विकास बंका ने पहले विषय के रूप में “टीडीएस ऑन मेटल स्क्रैप” पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने इसके महत्व, आवश्यकता और नकली इनवॉइसिंग पर इसके प्रभाव को पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया.
2. Amnesty योजना के लाभ
दूसरे विषय के तहत, सीजीएसटी अधिनियम की धारा 128ए और 16(5) के अंतर्गत अमनेस्टी योजना और इसके लाभों पर चर्चा की गई. यह विषय व्यापारियों के लिए अत्यंत लाभकारी था.
3. GSTR 9 and 9C
तीसरे विषय में, जीएसटीआर 9 और 9सी के अवलोकन, उनकी जटिलताओं और समाधान पर चर्चा की गई. इस सत्र ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को जीएसटी से संबंधित बेहतर समझ विकसित करने में मदद की.
क्वेश्चन आंसर सत्र
सेमिनार के अंत में एक क्वेश्चन आंसर राउंड आयोजित किया गया, जिसमें सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने सवाल उठाए और उन्हें विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया. यह सत्र सेमिनार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा साबित हुआ.
टैली प्राइम का विशेष सत्र
टैली प्राइम की एक टीम ने अपने सत्र में जीएसटी डेटा अपलोडिंग, रीकंसिलिएशन और संबंधित समस्याओं के समाधान में सहायक उनके नवीनतम फीचर्स और लाभों पर प्रकाश डाला. यह सत्र उपस्थित व्यापारियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहा.
सम्मान और समापन
सेमिनार के अंत में, जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी के अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास और कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार ने सीए विकास बंका को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसे अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने प्रस्तुत किया.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और समृद्ध विचार-विमर्श
इस अवसर पर एससीसीआई के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, पुनीत कौंटिया (उपाध्यक्ष), सीए अनिल अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), सीए पीयूष गोयल (कार्यकारिणी सदस्य), जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी एवं कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य और चेंबर के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।