उदितवाणी, चाईबासा: शनिवार को एसआर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के तहत लारसन क्लब चाईबासा ने मयंक पॉल (92 रन) और हिमांशु पांडेय (62 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सेरसा चक्रधरपुर को 6 विकेट से हराकर चार महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. इस जीत के साथ लारसन क्लब ने अंक तालिका में कुल बारह अंकों के साथ पहले स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की.
सेरसा चक्रधरपुर का संघर्षपूर्ण प्रदर्शन
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने 32 ओवर में 169 रन बनाकर आल आउट हो गई. सुदीत ठाकुर ने चार चौकों की मदद से सबसे अधिक 44 रन बनाए, जबकि कमल गोप और अमित दास ने क्रमशः 28 और 27 रन का योगदान दिया.
लारसन क्लब की शानदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए लारसन क्लब की टीम ने 22.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मयंक पॉल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 92 रन नाबाद बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हिमांशु पांडेय ने भी 5 चौकों और 4 छक्कों के साथ 62 रन बनाकर बेहतरीन पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत को सहज बना दिया.
सेरसा की पहली हार
यह सेरसा चक्रधरपुर की इस प्रतियोगिता में पहली हार है, और आज की पराजय के साथ ही उनकी टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।