राष्ट्रीय लोक अदालत: 90507 मामलों का निष्पादन और 5.71 करोड़ रुपये का समायोजन
उदितवाणी, चाईबासा: चाईबासा में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 90507 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान कुल 5 करोड़ 71 लाख 38 हजार 281 रुपये का समायोजन भी किया गया. यह आयोजन चाईबासा सिविल कोर्ट परिसर और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में किया गया.
विशेष योगदान से सफल निष्पादन
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में चाईबासा न्यायालय में दस और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में दो न्यायपीठों ने मिलकर मामलों की सुनवाई की. इस सफलता में बैंक ऑफ इंडिया के बैंक प्रबंधक दिवाकर सिन्हा का विशेष योगदान रहा. उनकी प्रेरणा से बैंकिंग मामलों में सर्वाधिक निष्पादन संभव हो सका.
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश
राजीव कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हर तीन महीने में होता है. इसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों का निष्पादन करने के लिए अपील कर सकते हैं.
प्रमुख न्यायिक पदाधिकारियों की उपस्थिति
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रमुख न्यायिक पदाधिकारी जैसे प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय योगेश्वर मणि, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सूर्य भूषण ओझा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय तरुण कुमार, और कई अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे. इनके प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।