उदित वाणी, जमशेदपुर: टिकाऊ विनिर्माण के प्रति टाटा समूह की प्रतिबद्धता को दिखाते हुए टाटा पावर और टाटा मोटर्स ने पुणे के चिखली में टाटा मोटर्स के यात्री वाहन संयंत्र में 7 मेगावाट की सौर रूफटॉप परियोजना के विकास के लिए हाथ मिलाया है. यह दोनों कंपनियों द्वारा विकसित 17 मेगा वाट पावर की ऑन-साइट सौर परियोजना का तीसरा चरण है, जिसमें से 10 मेगा वाट पहले स्थापित किया जा चुका है. इस नवीनतम इंस्टॉलेशन के साथ टाटा पावर द्वारा स्थापित टाटा मोटर्स पीवी निर्माण इकाई भारत की सबसे बड़ी ऑन-साइट सौर परियोजना का घर बन जाएगी. टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने हाल ही में इस सौर परियोजना के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है. एक लचीला और टिकाऊ भविष्य के निर्माण की दिशा में उठाये गये कदम से 23 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न होने की उम्मीद है, जो 5.23 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड को कम करती है. यह जीवन भर 8.36 लाख पेड़ लगाने के बराबर होगा.
राजेश खत्री, उपाध्यक्ष, संचालन, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने कहा कि टाटा मोटर्स शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने की दिशा में काम कर रही है. टाटा पावर के सहयोग से हमारे पुणे संयंत्र में 7 मेगावाट का अतिरिक्त रूफ टॉप सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए नए समझौते के साथ हम 100 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा के अपने लक्ष्य के करीब पहुंचेंगे. इस क्षमता के चालू होने के बाद हम भारत में सबसे बड़े ऑनसाइट सोलर इंस्टॉलेशन बन जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।