उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलोजिकल सोसाइटी द्वारा संचालित जूलोजिकल पार्क में नये साल में कई रोमांचक बदलाव होने जा रहे हैं. 21 दिसंबर को तितलियों के लिए बने नये पार्क का उद्घाटन होगा. इसके बाद हर महीने एक नए जानवर के बाड़े का उद्घाटन किया जाएगा. जनवरी में काले हिरणों का नया बाड़ा और फरवरी में शेर और बाघ के बाड़े का उद्घाटन होगा.
नये मेहमानों का आगमन
नये साल में, एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पार्क में नये मेहमान भी आएंगे. इस प्रोग्राम के तहत बाघ के एक जोड़े को लाने के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इसके अलावा, चार मार्श क्रोकोडाइल (मार्श मगरमच्छ) और येलो एनाकोंडा को चेन्नई के जू से लाया जा रहा है. इसके साथ ही, जामनगर से एक जोड़ा जेब्रा भी यहां आएगा.
जानवरों का आदान-प्रदान
यह एक्सचेंज प्रोग्राम जानवरों के आदान-प्रदान पर आधारित है, जिसके तहत ऐसे जानवरों को दूसरे चिड़ियाघरों में भेजा जाएगा, जिनकी संख्या यहां ज्यादा है, और यहां ऐसे जानवर लाए जाएंगे जिनकी आवश्यकता है. उपनिदेशक नईम अख्तर ने बताया कि सभी प्रस्ताव सेंट्रल जू अथॉरिटी के पास भेजे जा चुके हैं, और जैसे ही रिव्यू होगा, आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
जू में हो रहे बदलाव
नईम अख्तर ने यह भी बताया कि नये साल में जूलोजिकल पार्क पूरी तरह से नए रूप में तैयार हो जाएगा. सेंट्रल जू ऑथोरिटी के आदेशों के तहत ही यह बदलाव किए जा रहे हैं. इस बदलाव से पार्क में जानवरों के लिए बेहतर सुविधाएं और पर्यटकों के लिए नई आकर्षणों का निर्माण होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।