उदितवाणी, कांड्रा: खरसावां प्रखंड के पदमपुर गांव के पास वन विभाग की गश्ती टीम ने एक ट्रैक्टर को जप्त किया है, जो जलवान लकड़ी से लदा हुआ था. साथ ही ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
गश्ती दल ने ट्रैक्टर को पकड़ा
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले वन विभाग की गश्ती टीम ने देखा कि मांगुडीह गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी लोड कर पदमपुर गांव की ओर जा रहा था. गश्ती दल को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा. वन विभाग की टीम ने उसका पीछा किया और चालक को पकड़ लिया.
जांच में ट्रैक्टर में लदी थी जलवान लकड़ी
चालक द्वारा ट्रैक्टर की ट्रॉली में लदी लकड़ी की जांच की गई, तो उसमें कच्चा मिश्रित जलवान लकड़ी पाया गया. लकड़ी की माप ली गई, तो उसकी लंबाई 6 फीट पाई गई. चालक से लकड़ी परिवहन के कागजात भी मांगे गए, लेकिन वह उन्हें नहीं दिखा सका.
चालक का बयान और ट्रैक्टर की स्थिति
ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह कुचाई के कुंडियामार्चा से लकड़ी ले कर आरा मिल में जा रहा था. ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था, और न ही इंजन और ट्रॉली के रजिस्ट्रेशन नंबर का कोई विवरण वह दे सका.
ट्रैक्टर मालिक की जानकारी और कानूनी कार्रवाई
ट्रैक्टर के मालिक के बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि वह तिलक वर्मा, आमदा ओपी क्षेत्र के निवासी हैं. इसके बाद भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 और 42 के उल्लंघन के आरोप में ट्रैक्टर और मोबाइल को जप्त किया गया. आरोपी चालक को वन अपराध में गिरफ्तार कर वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।