उदितवाणी, चक्रधरपुर: ओड़िसा के रायरांगपुर से दर्जनों लोग चक्रधरपुर पहुंचे और अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के पदाधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने गुदड़ी इलाके से गायब शेख शहदली और शेख नाजिर की तलाश में सहयोग मांगा. अंजुमन के अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर और सहसचिव मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने ओड़िसा वासियों के साथ पुलिस से जानकारी ली और मदद का भरोसा दिया.
क्या हुआ था?
मंगलवार से ओड़िसा के रायरांगपुर निवासी दो युवक, शेख शहदली और शेख नाजिर, अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ लापता हैं. खबरें आईं कि गुदड़ी के ग्रामीणों द्वारा उनकी गाड़ी को घेरकर जला दिया गया या उन्हें बंधक बना लिया गया.
परिजनों की व्यथा
शेख शहदली और शेख नाजिर के बड़े भाइयों, शेख दाऊद और शेख समीरुद्दीन, ने बताया कि दोनों युवक सोमवार को पशु खरीदने के लिए आनंदपुर हाट जाने की बात कहकर घर से निकले थे. इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ. मंगलवार को उनका फोन भी बंद मिला. परिवार लगातार उनकी तलाश में जुटा है.
परिजनों की गुहार
भावनात्मक अपील: परिजनों ने कहा कि उनके भाई चोर नहीं, बल्कि पशु व्यापारी हैं. उनका गांव पशु व्यापार के लिए जाना जाता है.
न्याय की मांग: उन्होंने झारखंड पुलिस से अपील की कि दोनों को किसी भी स्थिति में वापस लाया जाए, चाहे जीवित हों या मृत.
संघर्ष का संकल्प: परिजनों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मानवाधिकार आयोग, और उच्च न्यायालय तक अपील की बात कही.
अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर ने कहा:
“पीड़ित परिवार ने हमसे मदद मांगी है. हम पुलिस और राज्य सरकार से अपील करते हैं कि दोनों युवकों को जल्द खोजा जाए. परिवार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है.”
सहसचिव मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने कहा:
“यदि ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ा था, तो उन्हें पुलिस को सौंपना चाहिए था. हम पुलिस से अपील करते हैं कि गुमशुदा युवकों की वर्तमान स्थिति की जानकारी तुरंत दी जाए.”
पुलिस और प्रशासन से अपील
अंजुमन इस्लामिया ने स्पष्ट किया कि वे पुलिस के संपर्क में हैं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने राज्य सरकार से भी युवकों की खोज में तेजी लाने की अपील की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।