उदितवाणी: चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में 2025 की माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला समाहरणालय सभागार में किया गया. इस बैठक में परीक्षा केंद्रों और मूल्यांकन केंद्रों के चयन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
परीक्षा केंद्रों का चयन और सुविधाएं
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 20422 परीक्षार्थियों के लिए 50 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि 11749 इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए 26 केंद्र स्थापित किए जाएंगे. बैठक में यह भी तय किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आधारभूत सुविधाओं, जैसे कि पेयजल, की उचित व्यवस्था की जाएगी.
मुलाकात में प्रमुख उपस्थित लोग
इस बैठक में उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के अध्यक्ष सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
परीक्षा की सफलता के लिए योजनाएं
बैठक के दौरान परीक्षा की सुगमता और सफलतापूर्वक संचालन को लेकर गहन चर्चा की गई. यह सुनिश्चित किया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।