उदितवाणी: चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय मैत्री फुटबॉल और हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न पंचायतों की 10 हॉकी टीमों ने भाग लिया. इसके साथ ही बालिका टीमों के बीच फुटबॉल मैच भी आयोजित किया गया.
प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन
प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने महिषासुरमर्दिनी नृत्य की प्रस्तुति दी.
विद्यालय निरीक्षण और विकास कार्य
मैच के बाद उपायुक्त को प्लस टू उच्च विद्यालय गुदडी के छात्रों ने विद्यालय के नए भवन निर्माण, चारदीवारी निर्माण और अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. उपायुक्त ने इन मामलों को गंभीरता से लिया और संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
खेल प्रतिभाओं को निखारने का संकल्प
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. इन प्रतिभाओं को खेल के माध्यम से तराशने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही जन अपेक्षाओं और विकास कार्यों पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।