उदितवाणी, आदित्यपुर: स्थापना माह के अंतर्गत इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन (इसरो) 14 दिसंबर को फैक्ट्री लाइसेंस रिन्युअल और एनुअल रिटर्न्स के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन करेगा. यह शिविर प्रातः 10 बजे से मेट्रो इंडस्ट्री (आरआईटी मोड़, आदित्यपुर के पास मुख्य मार्ग) के सामने आयोजित होगा.
शिविर में मिलेंगी कई सुविधाएं
इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने जानकारी दी कि इस शिविर के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण परिषद (CTO और CTE) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में भी सहायता प्रदान की जाएगी. यह शिविर छोटे और जरूरतमंद उद्यमियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा.
औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर
रूपेश कतरियार ने औद्योगिक क्षेत्र के सभी लघु और जरुरतमंद उद्यमियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि यह शिविर उद्योगों को लाइसेंस रिन्युअल और रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।