the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर अभिभावक संघ ने एक और ऐस छात्रा का मुद्दा उठाया है, जिसे फीस नहीं जमा करने के कारण परीक्षा से वंचित कर दिया गया. संघ का आरोप है कि एनटीटीएफ (आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टीच्यूट) प्रबंधन ने कंप्यूटर साइंस (डिप्लोमा) की छात्रा कशिश कुमारी को सोमवार को परीक्षा देने से वंचित कर दिया है. प्रबंधन ने उक्त कार्रवाई छात्रा द्वारा समय पर फीस जमा नहीं करने के कारण की है. इस संबंध में छात्रा ने आज अपने पिता व अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार के साथ उपायुक्त विजया जाधव से मुलाकात की. इस दौरान छात्रा ने उपायुक्त से अपने पिता की बीमारी का हवाला देकर बकाया फीस जमा करने के लिए कुछ दिनों की मोहल्लत मांगी है. वहीं, पूरी बात सुनने के बाद उपायुक्त ने छात्रा को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि कशिश कुमारी उक्त संस्थान में कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर रही है और आज से छात्रा की फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शरू है.
डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि कशिश के पिता लीवर की बिमारी से ग्रसित हैं, जिन्हें सघन इलाज की जरूरत है. बीमारी का इलाज कराने के लिए वे हैदराबाद गए थे. इलाज में करीब नौ महीने का समय लग गया. इस दौरान वे अपने काम (प्राईवेट जॉब) पर नहीं जा पाए, जिस वजह से वे वेतन से वंचित रह गये. इन्हीं परेशानियों के कारण कशिश कुमारी का समय पर फीस जमा नहीं हो पाया और वह फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित रह गई. वहीं, दो मई से ही उसे प्रबंधन ने क्लास से वंचित कर दिया था जबकि 23 मई (आज) से उसकी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है. डॉ. उमेश कुमार ने भी उपायुक्त से सहानुभूति पूर्वक विचार कर छात्रा के करियर को देखते हुए उचित निर्णय लेने का आग्रह किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<