उदित वाणी,चांडिल: हम चुनाव हारे हैं, लेकिन मैदान नहीं. हमारा संघर्ष जारी रहेगा और ईचागढ़ वासियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा.” ये विचार आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो ने शुक्रवार को भादूडीह में आयोजित विधानसभा स्तरीय बैठक में व्यक्त किए. बैठक में चुनावी हार पर मंथन हुआ और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई.
जनसेवा का वादा, दोगुनी ऊर्जा के साथ
हरे लाल महतो ने कहा, “हमारी हार केवल संख्या तक सीमित है. हमारा संघर्ष और सेवा का भाव दोगुनी ऊर्जा के साथ जारी रहेगा. 2019 के मुकाबले 2024 में हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है. यह हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास का प्रमाण है. हमें मिले 51,000 से अधिक वोट, हमारे कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण का परिणाम हैं. इसलिए मनोबल गिरने न दें, बल्कि इसे अपनी ताकत बनाएं.”
कार्यकर्ताओं का आह्वान
महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हम ईचागढ़ वासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे. जनसेवा का कार्य किसी भी परिस्थिति में रुकेगा नहीं. यह हमारा वादा है.”
बैठक में शामिल प्रमुख नेता
बैठक में सत्यनारायण महतो, रविशंकर मौर्या, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, अशोक साव उर्फ मांझी साव, बैद्यनाथ महतो, नयन सिंह मुंडा, अमूल्य महतो, दुर्गा महतो, अमला मुर्मू सहित सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।