उदित वाणी, सरायकेला: केबीपीएस डीसीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने अपने संबोधन में पंच प्रण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत 2047 तक सर्वांगीण विकास की दिशा में युवाओं की ऊर्जा और संकल्प से अग्रसर है.
पंच प्रण के पांच लक्ष्य
श्री बरदियार ने बताया कि पंच प्रण के तहत हमारा परम लक्ष्य गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विकसित भारत का निर्माण, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता का विस्तार, और नागरिक कर्तव्यों का पालन है. उन्होंने कहा कि यह अवसर युवाओं को अपने अंदर छिपी ऊर्जा को पहचानने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है.
स्वामी विवेकानंद: प्रेरणा का स्रोत
मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को समर्पित है, जो नेतृत्व, समर्पण और ज्ञान का प्रतीक हैं. युवा अपनी कल्पना और नए विचारों के साथ देश को समृद्धि की ओर ले जा सकते हैं.
युवा शक्ति: राष्ट्र निर्माण की कुंजी
आईटीडीए के निदेशक आशीष कुमार अग्रवाल ने युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि भारत सरकार ने युवाओं से 2047 तक देश के विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे आने की अपील की है. अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताते हुए राष्ट्र निर्माण में सहभागिता का आह्वान किया.
सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियां
उद्घाटन के बाद अतिथियों ने नृत्य, संगीत, चित्रकला, और विज्ञान प्रदर्शनी सहित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया. लोक नृत्य, लोक संगीत, कविता लेखन, और विज्ञान मेले ने छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन दिया.
अतिथियों के संदेश
कार्यक्रम को जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला युवा अधिकारी क्षितिज, राष्ट्रीय सेवा योजना सरायकेला के नोडल अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश, और कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. दारा सिंह गुप्ता ने भी संबोधित किया. संचालन श्री विश्वरंजन त्रिपाठी ने किया.
प्रतिभागियों का उत्साह
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. इस आयोजन ने युवाओं को अपनी रचनात्मकता और क्षमता को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।