उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्म 12 दिसंबर को हुआ है. अंक ज्योतिष के अनुसार, आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. आपका जन्मांक धनु और मीन राशि के अंतर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह भी बृहस्पति है. जीवनभर आप बृहस्पति ग्रह के प्रभाव में रहेंगे. आप शालीन और स्वतंत्र विचारों वाले व्यक्ति होंगे. आपका व्यक्तित्व कोमल और परोपकारी रहेगा. किसी के सामने झुकना आपके लिए असहनीय होगा. आप हमेशा कुछ न कुछ करते रहेंगे और किसी भी कार्य के बारे में गहरी समझ प्राप्त करना चाहेंगे. आर्थिक मामलों में आपका अधिक ध्यान रहेगा. आप राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में रुचि लेंगे. आपके व्यक्तित्व में वह आकर्षण होगा, जो दूसरों को आपके पक्ष में कर लेगा. आप कठोर अनुशासन को महत्व देंगे. आपके विचारों में उग्रता हो सकती है और कभी-कभी आप ईष्र्या और स्वार्थी भी हो सकते हैं. साहसिक कार्यों और संगीत में आपकी रुचि रहेगी. आपका गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा, लेकिन कभी-कभी आप क्रोधित हो सकते हैं. अहंकार की भावना भी कभी-कभी आपके भीतर जागृत हो सकती है. जीवन में अनुकूलता के लिए अपने इष्ट देवी-देवताओं की नियमित रूप से पूजा करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग करें या इन्हीं रंगों से संबंधित वस्तुओं का उपयोग करें. शुद्ध शाकाहार अपनाएं और समाज सेवा निष्काम भाव से करें.
आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं-
रजनीकांत (Indian Actor)
12 दिसम्बर, 1950
युवराज सिंह (Former Indian Cricketer)
12 दिसम्बर, 1981
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ बृं बृहस्पतये नम:
- व्रत : बृहस्पतिवार
- दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 3, 12, 21, 30
- अंक : 1, 7
- मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
- वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : पोखराज
- उपरत्न : गोल्डेन टोपाज
- जड़ी : केले के वृक्ष की जड़
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—19 फरवरी से 20 मार्च, 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।