the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से विलंबित चल रही परीक्षा और शत्रु को नियमित करने के लिए खूब प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन यह प्रयास सफल होता नहीं दिख रहा है क्योंकि सत्र नियमित करने में कोई ना कोई अड़चन सामने आ जा रही है. पिछले दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐलान किया था कि किसी भी सूरत में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब तकनीकी कारणों से फिर से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाना ही होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 4 दिनों से स्नातक के छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं और इसके पीछे उड़ान विश्वविद्यालय के वेबसाइट की तकनीकी खराबी है.
बताते चलें कि कोल्हान विश्वविद्यालय के यूजी सेमिस्टर वन का परीक्षा फार्म 20 मई से भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन आरंभ हो गई है. लेकिन वेबसाइट में तकनीकी समस्या होने के वजह से चार दिन होने को हैं लेकिन अभी तक एक भी विद्यार्थी का परीक्षा फार्म नहीं भरा गया. जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर विद्यार्थियों ने विवि के पदाधिकारी के पास शिकायत भी की है. लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है.
इधर, विवि के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी ने कहा कि समस्या से अभी अवगत हुआ हूं. सुधार करने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परेशान न हों, उन्हें परीक्षा फार्म भरने के लिये पर्याप्त समय दिया जाएगा. मालूम हो कि 20 मई से 30 मई तक यूजी सेमिस्टर वन का परीक्षा फार्म भरा जाएगा. जबकि पीजी सेमिस्टर टू का परीक्षा फार्म 21 मई से 30 मई तक भरा जाना है.
कोल्हान विवि में अब तक 2016 के विद्यार्थियों का नहीं बना यूजी डिग्री सर्टिफिकेट
कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अबतक 2016 के विद्यार्थियों का यूजी डिग्री सर्टिफिकेट तैयार नहीं किया है. इसके कारण विदयार्थियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को घाटशिला कॉलेज के कई विद्यार्थी डिग्री सर्टिफिकेट लेने के लिये पहुंचे, लेकिन उनका सर्टिफिकेट तैयार नहीं होने की बात कहकर उन्हें वापस कर दिया गया . कॉलेज के पास भी 2016 के डिग्री सर्टिफिकेट को नहीं भेजा गया है. विद्यार्थियों ने बताया कि पदाधिकारी की लापरवाही से विद्यार्थी को सजा भुगतना पड़ रहा है. लगातार शिकायत के बावजूद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. सोमवार को परीक्षा विभाग में एक भी पदाधिकारी नहीं मौजूद होने से विद्यार्थियों में नाराजगी देखी गयी.हालांकि कुछ देर बाद परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. विष्णु सिन्हा पहुंचे, इसके बाद विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात किया. विद्यार्थियों की समस्या को सुनने के बाद पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी तक मामले को पहुंचाने की बात कही. इसके अलावा तत्काल डिग्री सर्टिफिकेट देने की बात भी कहीं. मौके पर मंजित हांसदा, सनातन पिंगुवा के अलावा घाटशिला कॉलेज के छात्र भी शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<