उदितवाणी, कांड्रा: कांड्रा ईचागढ़ के विधायक सविता महतो बुधवार को रांची स्थित गुरुजी शिबू सोरेन के आवास पर जाकर उनसे भेंट कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान विधायक ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बधाई दिया. इस दौरान विधायक ने गुरुजी शिबू सोरेन से काफी देर तक बातचीत की. इस दौरान विधायक सविता महतो नें कहा जल्द ही ईचागढ़, चांडिल, कुकड़ू व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में कई सड़को का शीलान्यास / भूमिपूजन जल्द होगा. विधायक नें कहा फोदलोगोड़ा काली मंदिर से साहीझरना जामडीह रामगढ़ होते हुए एन एच 33 रोड तक 5.4 किमी पथ की विशेष मरम्मती, पीडब्लूडी पालगम मोड़ से छातारडीह 2.5 किमी तक पथ की विशेष मरम्मती, पीडब्लूडी रोड से चिरुगोड़ा तक 1.5 किमी पथ की विशेष मरम्मती, एन एच 33 से कटिया गांव तक 1.9 किमी पथ की विशेष मरम्मती, कुईडीह से ब्लॉक बॉडर मैसारा तक 5.5 किमी पथ की विशेष मरम्मती, कुंद्रीलोंग से घाटिया तक 2.4 किमी पथ की विशेष मरम्मती, कारकिडीह पुल से रेलवे लाइन तक 3.20 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण, जानुम से पलाशडीह तक 1.8 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण, झिमड़ी निर्मल महतो चौक से बलराम महतो के घर तक 1.67 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण, आरईओ रोड से चौड़ा ग्राम होते हुए सोभा नदी तक 2.20 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण, सितु बड़ालापांग पथ से बकारकुड़ी तक 2.9 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण, एन एच 32 से कंगलाटांड तक 4.3 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण, पीडब्लूडीमेन रोड से डोबो तक 1.6 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण, काठजोड़ से कदमझोर तक 5.9 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का जल्द भूमिपूजन व शीलान्यास किया जाएगा. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।