उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्म तारीख 10 दिसम्बर है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह सूर्य है. आपका जन्मांक सिंह राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप आजीवन वृहस्पति एवं सूर्य ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे. आप दूरदर्शी व दृढ़ निश्चयी व्यक्ति होंगे. आप परिस्थितियों को अपने अनुरूप ढाल लेने में सक्षम होंगे. आपको क्रोध बहुत जल्दी आयेगा. आप सदैव कुछ नया करने की सोचेंगे. आप किसी के दबाव में नहीं रहेंगे. राजनैतिक क्षेत्र में आप अधिक रुचि लेंगे. आप अपनी जिम्मेदारियों को पूर्णरूप से निभाने में सक्षम होंगे. नेतृत्व क्षमता आप में प्रबल रहेगी. आप निजी स्वार्थ को अधिक प्राथमिकता देंगे. आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रसन्न रखने में सक्षम होंगे. आप किसी भी बात को स्पष्ट एवं दो टूक शब्दों में कहेंगे. आपको जीवन के हर क्षेत्र में सहयोग मिलता रहेगा. आपके साथ अप्रत्याशित घटनाएँ अधिक घटित होगी. निम्न स्तर का कार्य नहीं करना चाहेंगे. कला-संगीत-सौन्दर्य में विशेष रुचि रहेगी. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. प्रतिकूलता के समय अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें. अपने दैनिक जीवन में सुनहरा एवं नारंगी रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. रविवार के दिन लाल रंगों की वस्तुओं का दान भी करें. लाल व में गेहूँ, गुड़, लालफूल, तांबे का सिक्का दक्षिणा सहित रविवार के दिन दान में देवें. समाज सेवा तन-मन-धन से करें. स्वार्थ की भावना का त्याग करें. अङ्क्षहसा का पालन करें.
आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं-
Kamna Jethmalani (Indian actress)
10 Dec 1985
Arjun Maini (Indian racing driver)
10 Dec 1997
आपके लिए अनुकूल :-
- मंत्र : ॐ घृणि सूर्याय नमः
- व्रत : रविवार
- दिन : रविवार, बुधवार, और गुरुवार
- दिनांक : 1, 10, 19, 28
- अंक : 2, 4, 7
- मास : जनवरी, जुलाई, और दिसंबर
- वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
- रंग : नारंगी, सुनहला, और पीला
- जन्मरत्न : माणिक्य
- उपरत्न : गार्नेट
- जड़ी : बेल की जड़
- दिशा : पूर्व
वर्ष का महत्वपूर्ण समय : 22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।