उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान पुनः चलाया जाएगा. इस उद्देश्य से निगम ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ध्वनि विस्तारक यंत्र से चेतावनी
अतिक्रमण स्थल पर नगर निगम की टीम घूम-घूमकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से चेतावनी जारी कर रही है. नागरिकों से 24 घंटे के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है.
पिछला अभियान स्थगित
उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार को आदित्यपुर थाना रोड पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित कर दिया गया था.
फुटपाथी दुकानदारों की सुरक्षा की अपील
एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य जाति समन्वय समिति ने नगर निगम से फुटपाथी दुकानदारों को बेरोजगार होने से बचाने की अपील की है. समिति की ओर से पार्वती किस्कू ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को पत्र सौंपा, जिसमें बाजार क्षेत्र और थाना रोड के दुकानदारों की स्थिति पर विचार करने की मांग की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।