उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मंत्रिमंडल समन्वय सचिवालय विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल एवं डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का अभिवादन किया।
विधानसभा सत्र का कार्यक्रम
विधानसभा सत्र के पहले दिन, आज (सोमवार, 9 दिसंबर) विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. दस दिसंबर को शेष विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और उसी दिन नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा. 11 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा और सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी. 12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस होगी और अनुपूरक बजट पर भी चर्चा की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।