उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर स्थित एनआईटी ग्राउंड में आयोजित मैत्री मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस-प्रशासन की टीम ने जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट में आदित्यपुर के मीडिया-11 और पुलिस-प्रशासन की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पुलिस-प्रशासन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता जीत ली.
पुलिस-प्रशासन की टीम का शानदार प्रदर्शन
यह 12-12 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट था, जिसमें पुलिस-प्रशासन की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पुलिस-प्रशासन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इस दौरान अवर निरीक्षक अमित कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 70 रन बनाए. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
मीडिया-11 की टीम का संघर्ष
जब मीडिया-11 की टीम बल्लेबाजी करने आई, तो वे 9 ओवर में केवल 51 रन ही बना पाई और पूरी टीम आउट हो गई. इस प्रकार पुलिस-प्रशासन की टीम ने यह मुकाबला बड़े अंतर से जीत लिया.
उपस्थित गणमान्य लोग
इस टूर्नामेंट के दौरान सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी सदानन्द महतो, एसडीपीओ समीर सवैया, वरीय पत्रकार जयप्रकाश, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार, जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश, डॉ. जे एन दास, अजय शर्मा, विभाष चौधरी सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।