उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर पान दुकान चौक पर आज एक बडी दुर्घटना होते-होते बची. इस दौरान आदित्यपुर-02 की ओर से तेज गति से आ रही i 20 कार ट्रैफिक सिग्नल पोल को धक्का मारते हुए पलट गई. दुर्घटना में ट्रैफिक सिग्नल पोल उखड़कर सड़क पर गिर गया, लेकिन किसी अन्य वाहन या व्यक्ति को चोट नहीं आई.
दुर्घटना का विवरण
यह घटना दोपहर लगभग 2:45 बजे के आसपास हुई. तेज रफ्तार i 20 कार (संख्या- JH05DL/0671) आदित्यपुर-02 की ओर आ रही थी. कार चालक का नियंत्रण अचानक खो गया, जिससे कार ट्रैफिक सिग्नल पोल से टकराई और तीन बार पलटते हुए सड़क पर गिर गई. ट्रैफिक सिग्नल पोल भी इस टक्कर में उखड़कर गिर गया.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
घटना होते ही मौके पर इकट्ठे हुए स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान मुख्य सड़क और सर्विस लेन पर जाम की स्थिति बन गई. पुलिस को सूचना मिलने के बाद सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया और आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को मुख्य सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य किया.
नशे की हालत में था चालक
घटना के बाद यह जानकारी सामने आई कि कार चालक नशे में धुत था और तेज गति से वाहन चला रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कार पान दुकान चौक के पास पहुंची, तब चालक का नियंत्रण खो गया और कार ट्रैफिक सिग्नल के खंभे से टकराकर पलट गई.
चालक ने क्या कहा?
पकड़े गए चालक ने बताया कि वह मोहरदा, बारीडीह का रहने वाला है. वह अपने एक दोस्त को छोड़ने के बाद आदित्यपुर-02 के मार्ग पर जा रहा था, और लौटते वक्त अपने चार अन्य साथियों के साथ पान दुकान चौक के पास यह दुर्घटना घटी. हालांकि, घटना के बाद चालक के साथ अन्य युवक कार से भागने में सफल रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।