उदित वाणी, जमशेदपुर: रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की साधारण सभा चेंबर भवन, बिस्टुपुर, जमशेदपुर में आयोजित की गई. इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन कर सभा की शुरुआत की गई. अध्यक्ष संदीप मुरारका ने स्वागत उदबोधन दिया और कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम की रिपोर्ट और वित्तीय विवरण
साधारण सभा के दौरान महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने पिछले दो वर्षों में आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी सदस्यों के बीच साझा की. कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल ने वित्तीय वर्ष 2022-2024 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया.
नवीन चुनाव और अध्यक्ष का चयन
सत्र 2024-26 के लिए जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि संविधान के अनुसार चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ, जिसे वैध पाया गया. इस आधार पर और निर्वाचन पदाधिकारियों के संयुक्त निर्णय से अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) निर्विरोध रूप से अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए. उन्हें साक्ष्य स्वरूप निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
नवीन कार्यसमिति का गठन
नवमनोनीत अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने मंच पर घोषणा की कि जल्द ही कार्यसमिति का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने मंटू अग्रवाल को महासचिव और अजय भालोटिया को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया. इस अवसर पर मंचस्थ पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप मुरारका, नवमनोनीत अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, निवर्तमान कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल, चुनाव पदाधिकारी राजीव अग्रवाल और सहायक चुनाव पदाधिकारी अंशुल रिंगसिया उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।