उदित वाणी, जमशेदपुर: JRD टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, जमशेदपुर में रविवार को आयोजित The Great Jharkhand Run और 4th Master Athletic Championship 2024 में यूसिल के कर्मी तपन कुमार माझी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. इस प्रतियोगिता में झारखंड के 19 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता का आयोजन और यूसिल कर्मी की सफलता
यह खेल-कूद प्रतियोगिता झारखंड सरकार और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित की गई थी. यूसिल के जादूगोड़ा प्रोसेसिंग प्लांट में कार्यरत तपन कुमार माझी ने लंबी कूद में पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई. इसके साथ ही उन्होंने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में भी दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता.
यूसिल कर्मियों में उल्लास और गर्व
तपन कुमार माझी की इस ऐतिहासिक जीत पर न केवल यूसिल कर्मी बल्कि जादूगोड़ा क्षेत्र के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं. यूसिल के कर्मियों ने तपन की सफलता को एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए उसे सराहा. यह जीत न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की प्रतीक है, बल्कि यूसिल के प्रतिष्ठान के लिए भी गौरव का विषय है.
पूर्व की उपलब्धियाँ
यह पहली बार नहीं है जब तपन कुमार माझी ने राष्ट्रीय स्तर पर यूसिल का नाम रोशन किया है. इससे पहले, वह चार बार राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले चुके हैं और विभिन्न आयोजनों में गोल्ड मैडल जीतकर यूसिल का नाम उजागर कर चुके हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।