उदितवाणी, पटमदा: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को बहरागोड़ा के वीणापानी स्टेडियम में 17वें विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग चरण का एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में बोड़ाम प्रखंड क्रिकेट टीम ने पटमदा प्रखंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
पटमदा की टीम ने 206 रन बनाकर ऑल आउट हुई
पटमदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पटमदा के बल्लेबाजों ने 29 ओवर में 206 रन बनाकर पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया. टीम के प्रमुख बल्लेबाज सौमिक मंडल ने 64 रन की शानदार पारी खेली, जबकि महेश्वर दास ने 42 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
बोड़ाम की गेंदबाजी ने किया कमाल
बोड़ाम के गेंदबाज पार्थ गोप ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में मजबूती प्रदान की, वहीं विष्णु सहिस ने 3 विकेट लेकर पटमदा के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.
बोड़ाम ने 28 ओवर में 207 रन का लक्ष्य हासिल किया
बोड़ाम टीम ने 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम के ओपनर बल्लेबाज दोलगोबिंद सिंह ने 58 रन, कंचन महांती ने 50 रन और पार्थ गोप ने 39 रन की शानदार पारियां खेली.
क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
बोड़ाम प्रखंड क्रिकेट टीम ने लीग चरण में 4 में से 3 मैच जीतकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए पार्थ गोप को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
अंपायर और स्कोरिंग टीम का योगदान
इस मैच में अंपायर की भूमिका निभाने वाले रवि कुमार महतो और शंकर पॉल तथा स्कोरर मनोज पाठक का योगदान सराहनीय रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।