उदित वाणी, पटमदा: पटमदा थाना क्षेत्र के कुंदरूकोचा गांव निवासी श्याम प्रसाद हांसदा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके खिलाफ बोड़ाम थाना क्षेत्र की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और शादी से मुकर जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पटमदा थाना में मामला दर्ज कराया था.
महिला ने पुलिस में की शिकायत
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि जमशेदपुर में काम करते समय श्याम प्रसाद हांसदा से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्यार का संबंध शुरू हुआ और युवक ने शादी का वादा किया. लेकिन, पिछले चार महीने से युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला, तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. निराश होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए पटमदा पुलिस ने आरोपी युवक को शुक्रवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया था. शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पटमदा थाना के एएसआई प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी युवक राजमिस्त्री का काम करता है और महिला भी मजदूरी का काम करती है.
इस मामले में पुलिस का बयान
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।