उदितवाणी, आदित्यपुर: राजद के वरिष्ठ नेता और श्रम नियोजन, प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने आज अपने परिवार के साथ आदित्यपुर स्थित प्रसिद्ध दिऊड़ी मन्दिर में पूजा-अर्चना की और माँ देवड़ी से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह सहित कई अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित थे.
मंत्रिमंडल विस्तार में मिली नई जिम्मेदारी
गौरतलब है कि हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में संजय प्रसाद यादव को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास और उद्योग मंत्री का पद सौंपा गया है. इस नई जिम्मेदारी के साथ उन्होंने राज्य के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई और राज्य को उन्नति की राह पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
मंत्री का संकल्प और पहली प्राथमिकता
मंत्री ने कहा कि राज्य के हर वर्ग को वर्तमान सरकार की कार्यशैली से लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उसे वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे. उनकी पहली प्राथमिकता राज्य से पलायन को रोकना, उद्योगों के हित में नीतिगत फैसले लेना और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी उपलब्ध कराना रहेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि जनता द्वारा दिया गया जनादेश हर हाल में सम्मानित किया जाएगा और इसके सकारात्मक परिणाम जल्द सामने आएंगे.
मन्नत पूरी होने पर भी पहुंचे थे पूर्व उपाध्यक्ष
आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह भी इस अवसर पर मन्नत पूरी होने पर दिऊड़ी मन्दिर पहुंचे और माँ देवड़ी का आशीर्वाद लिया.
इस अवसर पर उपस्थित लोग
इस कार्यक्रम में प्रदेश इंटक के महासचिव और टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नीतेश राज, राजद के वरिष्ठ नेता एसएन यादव, एसडी प्रसाद, सकला मार्डी, अजय कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।