उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नागरिक कल्याण एवं शिक्षण समिति की टीम ने आज रेलवे लाइन के नीचे कटे और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. मेसर्स जिंदल द्वारा इस कार्य को पूरा करने का जिम्मा उठाया गया है. समिति ने एजेंसी को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की सलाह दी.
जेसीबी के उपयोग पर पाबंदी
निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि पाइपलाइन से कई केबल जुड़े हुए हैं, जो रेलवे सिग्नल प्रणाली के लिए आवश्यक हैं. इस स्थिति को देखते हुए जेसीबी का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है ताकि कोई तकनीकी समस्या न हो.
टीम का नेतृत्व और उपस्थिति
इस निरीक्षण का नेतृत्व रविंद्र नाथ चौबे ने किया. उनके साथ समिति के सदस्य संजय कुमार बबुआ, छोटन और नीरज कुमार भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।