उदित वाणी, आदित्यपुर (का.प्र): आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र (सुधा डेयरी के पास) स्थित एएसएल मोटर्स मे आज ईवी के साथ ग्रीन डे मनाया गया. यह कार्यक्रम मस्ती, रचनात्मकता और हरित गतिशीलता के भविष्य को अपनाने के प्रति जागरूकता से भरा रहा. इस दौरान ड्राइंग प्रतियोगिता, ग्राहकों के लिए मुफ्त मेहंदी सेवा सहित अन्य मजेदार गतिविधियाँ आहूत की गईं. मौके पर टाटा मोटर्स के ईवी ज़ोनल हेड विपिन कुमार, इंस्टीट्यूशनल कॉर्पोरेट हेड सुनील टोटाडे और केटीएसएम रुपेंद्र कुमार, एएसएल मोटर्स की मैनेजमेंट टीम की निदेशक सुमेधा गोयल, दिलीप कुमार गोयल, अक्षय गोयल, जीएम सेल्स सुमनदीप कौर, सेल्स मैनेजर संतोष कुमार, विक्की कुमार, ईवी असिस्टेंट सेल्स मैनेजर अंकिता कुमारी और ईएमओ सेल्स मैनेजर मनीष कुमार प्रमुख रुप से उपस्थित थे. वहीं, टेस्ट ड्राईव लेने वाले सभी ग्राहकों को उपहार भी भेंट किया गया. यह विशेष ऑफर पूरे महीने के लिए मान्य है तथा टेस्ट ड्राइव लेने वाले ग्राहकों को एक निश्चित उपहार प्राप्त होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।