उदित वाणी, जादूगोड़ा: खेतों में लगी धान की फसल की महक से जंगलों में छिपे हाथी अब गांव की ओर रुख कर रहे हैं।इधर बीती रात तीन हाथियों का झुंड जिसमें एक बच्चा भी शामिल है, जादूगोड़ा के भाटीन गांव के झापार टोला में उतरा व संतोष सरदार की कई एकड में लगी फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया ।हाथियों ने इसके पूर्व रंकणी मंदिर से सटे गांव धीरोल पंचायत के नूतन डीह गांव में भी उत्पात मचाया व गांव के रामेश्वर सरदार, वैरभ सरदार, मनोज सरदार, कार्तिक सरदार,मंगल सरदार, आशीष सरदार के खेतों में घुस कर धान की फसल को रौंद दिया।
जादूगोड़ा वन विभाग ने बाटे फटाखे
जादूगोड़ा : उड़ीसा से भटक कर तीन हाथी जिसमें एक बच्चा भी शामिल है, जादूगोड़ा के भाटीन गांव से सटे जंगलों में पहुंच गया है व कई खेतों की निशाना बनाया।इधर हाथी के जादूगोड़ा में प्रवेश की सूचना के बाद जादूगोड़ा वन विभाग में पदस्थापित वन रक्षा अरुण कुमार भी सक्रिय हो गए व पीड़ित परिवार संतोष सरदार भाटीन, झापार कोचा निवासी से मुलाकात की व फटाखो का वितरण किया।।इस बाबत वन रक्षा अरुण कुमार ने कहा कि यह हाथी उड़ीसा से भटक कर जादूगोड़ा पहुंच गया है , जिसे वापस भेजने की तैयारी चल रही है।
रात भर पुआल जलाकर खेत की रक्षा कर रहे है किसान
जादूगोड़ा : हाथियों के भाटीन गांव के झापार कोचा ( जादूगोड़ा) में प्रवेश के बाद खेत में लगे धान की फसल को बचाने के लिए रात पर पुआल जगाकर ग्रामीणखेत में रात _जगा कर रहे है। इस बाबत पीड़ित परिवार संतोष सरदार ने कहा कि बीते दो दिनों से हाथी गांव से सटे जंगल में डेरा डाले हुए है।संध्या होते ही गांव के खेत में उतर जाता है व फसल को खाने के साथ ही पैर से रौंद देने से खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। हाथी गांव ने बने तालाब में खूब मस्ती भी करते है व वापस सवेरा होते ही लौट जाते है।
उड़ीसा से वापस लौटा हाथियों का दल
जादूगोड़ा : कुछ महीने पहले ही इन हाथियों को वन विभाग की मदद से हरिणा के रास्ते उड़ीसा भेज दिया गया था।अब वही हाथी मानपुर होते हुए नूतनडीह ( बागों गांव )होते हुए जादूगोड़ा के जंगल में पहुंच गया है तथा भाटीन गांव के जंगल में डेरा जमाए हुए है।वन विभाग की सबसे बड़ी चुनौती इन हाथियों को वापस उड़ीसा भेजने की है जिस ओर वन विभाग जुटी है व हाथी के सभी हलचल पर नजर रखी है ताकि किसी तरह का मानव नुकसान से बचाया जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।