उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, 7 दिसंबर 2024 को गोविन्द विद्यालय तमोलिया में ‘यंग इंडिया संगठन’ द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा 5 से 8 तक की बालिकाओं ने भाग लिया और महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की.
मासिक धर्म स्वच्छता पर महत्वपूर्ण जानकारी
कार्यशाला के दौरान यंग इंडिया टीम की सदस्य मोक्षिता गौतम ने बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने इसके महत्व और लाभ के बारे में विस्तार से बताया और प्रश्न पूछे. बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक इन सवालों का जवाब दिया.
विद्यालय की उपस्थिति और समर्थन
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक, हेड ऑफ एच ओ डी नौशाद रज़िया, शिक्षिका मंजू कुमारी और कमरून निगार भी उपस्थित थीं. उन्होंने कार्यशाला को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।