उदित वाणी जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत सेवा आश्रम निवासी राजेश शर्मा (उम्र 45-50 वर्ष) ने शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि राजेश शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और नशे की लत से भी जूझ रहे थे। उनके इस कदम से परिवार और पड़ोसियों में शोक की लहर है।
राजेश शर्मा के तीन बच्चे हैं और उन्होंने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। हालांकि, उस समय समय पर हस्तक्षेप होने से उनकी जान बचा ली गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में राजेश के मानसिक स्वास्थ्य और नशे की आदतों को घटना के संभावित कारण के रूप में देखा जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।