उदित वाणी, चाकुलिया: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चाकुलिया प्रखंड कमेटी ने शुक्रवार को विधायक समीर महंती की विजय पर भव्य आभार यात्रा निकाली. इस यात्रा ने क्षेत्र में जन समर्थन और उत्साह का माहौल बनाया.
आभार यात्रा का शुभारंभ
यात्रा की शुरुआत चाकुलिया डाक बंगला परिसर से हुई. जुलूस शिल्पी महल से होते हुए पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पहुंचा, जहां विधायक समीर महंती, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी और सरोज महापात्र समेत अन्य नेताओं ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
भव्य जुलूस और विजय का जश्न
खुले जीप में सवार विधायक समीर महंती ने जनता को उनकी विजय में समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. बाजार क्षेत्र से होते हुए यह यात्रा गौशाला चौक पर समाप्त हुई. झामुमो समर्थकों ने गुलाल लगाकर और गाजे-बाजे के साथ विजय का जश्न मनाया.
आतिशबाजी और फूलों की बारिश
समर्थकों ने जगह-जगह आतिशबाजी की और नेताओं को फूल-मालाओं से लादकर अपने उत्साह का इजहार किया. इस दौरान क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा.
प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
इस जुलूस में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, सरोज महापात्र, असित मिश्रा, गोपन परिहारी, प्रदीप गिरी, बलराम महतो और विशाल बारीक समेत कई प्रमुख नेता शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।