उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति ने आज आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-04 स्थित अंबेडकर चौक पर भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष और आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए उलगुलान की आवश्यकता पर जोर दिया.
शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” का संदेश दिया था. डॉ. अंबेडकर के गुरु तथागत बुद्ध, ज्योति राव फुले और कबीर ने पूरे देश को शिक्षा, समानता और मानवता का संदेश दिया. लेकिन आज कुछ ताकतें संविधान सम्मत अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों को आरक्षण का अधिकार पाने के लिए 40 वर्षों का लंबा संघर्ष करना पड़ा. 1992 में मंडल आयोग की सिफारिशें लागू हुईं, तब जाकर इन वर्गों को उनके अधिकार मिले.
सामाजिक न्याय पर हमले के खिलाफ संघर्ष
पुरेंद्र ने बताया कि 2018 में सरकार ने एसटी-एससी प्रीवेंशन ऑफ एट्रोसिटी एक्ट और 2019 में 13-प्वाइंट रोस्टर को बदलने की कोशिश की थी. लेकिन सामाजिक न्याय में विश्वास रखने वाले लोगों के विरोध के बाद सरकार को अपने फैसले वापस लेने पड़े.
उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर, ज्योति राव फुले, शहीद जयदेव प्रसाद और भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का समाज बनाने का संकल्प ही हमें संविधान सम्मत अधिकारों की रक्षा करने में मदद करेगा.
बिरसा की धरती से नया उलगुलान
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती से दलितों और पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा के लिए उलगुलान करने का समय आ गया है. अगर हमने अब कदम नहीं उठाए, तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी.
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट लोग
इस कार्यक्रम में लक्ष्मण प्रसाद लच्छू, सकला मार्डी, विनोद जायसवाल, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान, यदुनंदन राम, दुर्गा पंडित, भरत राम, विमल दास, दुर्गा बैठा, सुरेंद्र प्रसाद, सिमरन मेहरा और फुलेश्वर शाह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।