the_ad id="18180"]
उदित वाणी, आदित्यपुर: विकास सकसेरिया श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) के 400वें एसडीपी (एसडीपी) डोनर बने हैं. श्री सकसेरिया का यह 22वाँ रक्तदान तथा 5वाँ एसडीपी डोनेशन था. और यह इस वर्ष मंडली का 174वाँ एसडीपी डोनेशन भी था. इस अवसर पर मंडली के संरक्षक देवव्रत घोष, जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के जीएम संजय चौधरी, सीनियर टेक्नीशियन मनोज कुमार महतो भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<