उदित वाणी, जमशेदपुर: CSIR राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के विभिन्न संयंत्रों से आए एक्सक्यूटिव ट्रेनी के लिए चार दिवसीय कॉर्पोरेट प्रशिक्षण (MCBA -2024) का सफल समापन हुआ. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक “Mineral Characterization, Beneficiation, and Agglomeration” विषय पर आयोजित किया गया था.
प्रतिक्रिया सत्र और अनुभव
समापन सत्र से पहले एक प्रतिक्रिया सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ट्रेनी को अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिला. सभी एक्सक्यूटिव ट्रेनी ने NML में हो रहे अनुसंधान एवं विकास कार्यों की सराहना की और SAIL प्रबंधन एवं NML के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के दौरान खनिज प्रसंस्करण के क्षेत्र में नई तकनीकों जैसे स्पाइरल, फ्लोटेशन, मैगनेटिक सेपरेटर, फ्लूडाईजेसन और पेलेटाइजेसन का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ, जो उनके दैनिक कार्यों में काफी मददगार साबित होगा.
प्रशिक्षण के दौरान मिली महत्वपूर्ण जानकारी
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के बुलानी माइंस से आए उप महाप्रबंधक बिभूति नारायण सिंह ने बताया कि लो ग्रेड आयरन ओर को युटीलाइज करने के तरीके पर जो जानकारी दी गई, वह भविष्य में बहुत कारगर साबित होगी. उन्होंने कहा कि SAIL, NML के साथ मिलकर रिसर्च क्षेत्र में कार्य करेगा ताकि उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार हो सके.
कार्यक्रम की संरचना और भविष्य की दिशा
कार्यक्रम के उप संयोजक श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण 3 से 6 दिसंबर तक प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित किया गया था. पहले सत्र में वैज्ञानिकों ने संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया, जबकि दूसरे सत्र में पायलट प्लांट में प्रायोगिक डेमोस्ट्रेशन के जरिए प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में कोई समस्या हो तो वैज्ञानिक सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे.
प्रमाण पत्र वितरण और संबोधन
कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधुरी ने सभी एक्सक्यूटिव को प्रमाण पत्र प्रदान किए और कहा कि यह प्रशिक्षण खनिज प्रसंस्करण के क्षेत्र में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा. खनिज प्रसंस्करण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. देवब्रत मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ट्रेनी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया हमें भविष्य में बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने में मदद करेगी.
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में खनिज प्रसंस्करण विभाग के वैज्ञानिकों डॉ. राजेंद्र कुमार रथ, डॉ. अरी विद्याधर, अजित कुमार स्वाइन, डॉ. गणेश चालवाड़ी, अभिषेक कुमार, कालीचरण हेंब्रम, अभिजीत मानसिंह, डॉ. कुमारी रूबी, उमाचंद्र उरांव, मोनिका साहू, ज्योति कुमार और अन्य तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारी का अहम योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।