उदित वाणी, आदित्यपुर: उप नगर आयुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. ट्रैफिक थाना और आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से जेसीबी और पॉकलेन मशीनों की मदद से सड़क किनारे बनी तीन दर्जन से अधिक कच्ची और पक्की दुकानों को ध्वस्त किया गया.
अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने मौके पर माइकिंग कर दुकानदारों से अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने का अनुरोध किया. इस पर कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने अवैध कब्जे हटा लिए.
दुकानदारों को मिला दो दिनों का समय
विशेष अनुरोध पर नगर निगम ने दुकानदारों को शेष अवैध निर्माण हटाने के लिए दो दिनों का समय दिया है. इसके बाद रविवार को नगर निगम फिर से अभियान चलाएगा.
प्रमुख क्षेत्रों से हटाया जाएगा अतिक्रमण
इस अभियान के तहत एस-टाइप चौक, इमली चौक, आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर थाना रोड और नगर निगम के मार्ग पर से अतिक्रमण हटाया जाना है. अभियान के दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह और ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।