उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, सांसद बिद्युत बरण महतो ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और बहरागोड़ा एवं घाटशिला के दो महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बहरागोड़ा और घाटशिला क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की.
बहरागोड़ा में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती समस्या
सांसद महतो ने कहा कि बहरागोड़ा के झारिया मोड़ पर स्थित कालियाडिगा चौक, जिसे त्रिवेणी संगम स्थल के रूप में जाना जाता है, तीन राज्यों—झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा का मिलन बिंदु है. यहाँ से फोरेस्ट गेस्ट हाउस से माटिहान चौक तक दोनों सर्विस रोड की लंबाई 4 किलोमीटर है. इन सड़कों का कालीकरण किया गया है, लेकिन भुरभुरी मिट्टी के कारण यह सड़क अक्सर टूट रही है. यह सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही है, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं. सांसद ने कहा कि इस सड़क के दोनों छोर पर पीसीसी (ककीट) पथ का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, ताकि हादसों को रोका जा सके.
बहरागोड़ा में अंडरपास की आवश्यकता
बहरागोड़ा के पी.डब्ल्यू.डी. चौक (ओम होटल) के पास अंडरपास का निर्माण भी एक प्रमुख मुद्दा रहा. यहां के अंतराज्यीय बस पड़ाव के सामने अंडरपास न होने के कारण स्थानीय लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई लोग जल्दबाजी में सड़क पार करते समय दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं. यह स्थान सड़क दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है. सांसद महतो ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि इस क्षेत्र में अंडरपास का निर्माण जनहित में शीघ्र किया जाए.
घाटशिला में ट्रैफिक दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं
सांसद महतो ने घाटशिला के फुलडंगरी क्षेत्र का भी उल्लेख किया, जहां अत्यधिक ट्रैफिक के कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएँ हो रही हैं. इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जा चुकी है. सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में अंडरपास का निर्माण अत्यंत आवश्यक है ताकि इन दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
निर्माण कार्य में देरी पर सांसद की चिंता
सांसद महतो ने यह भी कहा कि इस निर्माण कार्य के लिए निविदा पहले ही जारी की जा चुकी है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इससे स्थानीय लोगों में चिंता और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि इस कार्य को शीघ्रता से प्रारंभ करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं, ताकि क्षेत्र में दुर्घटनाओं को रोका जा सके और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद महतो को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।