उदित वाणी, जमशेदपुर: नमामि गंगे योजनांतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली, द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑनलाइन गंगा क्विज का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी आयु एवम वर्ग के लोग भाग ले सकते. गंगा क्वेस्ट – 2022 में भाग लेने हेतु 22 मई इंटरनेशनल बायोडायवर्सिटी डे 2022 तक वेबसाइट ( 222.ष्द्यड्डश्च4द्दड्डठ्ठद्दड्ड.ष्शद्व) पर जाकर पंजीयन करा कर कर सकते है. इसके लिए उम्र सीमा 10 वर्ष आयु से अधिक के छात्र छात्राओं सहित सामान्य नागरिक भी भाग ले सकते है. विजेता की घोषणा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को होगी एवम विजेताओं को आकर्षक पुरुष्कार दीया जाएगा. जिस स्कूल से सर्वाधिक छात्र छात्राओं की भागीदारी होगी, उस स्कूल को भी पुरुस्कार दिया जाना है, अधिक जानकारी हेतु अंजना भारती, 7903971353, शिखा छिब्बर, 9958447021 से इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।