उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 मई को कुल 648 बूथों पर चुनाव हुए. इनमें से एक बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. बहरागोड़ा प्रखंड के बूथ नंबर 66 उच्च विद्यालय महुलडांगरी में 91.26 प्रतिशत मतदान हुआ. 90 प्रतिशत से अधिक मतदान होने पर नियमानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने राज्य निर्वाचन आयोग को अलग से रिपोर्ट भेजी है. इसमें बताया गया है कि मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
दुसर चरण में मतदान प्रतिशत बढ़कर 75.93 हुआ
दूसरे चरण में गुरुवार हुए मतदान की रिपोर्ट में मामूली इजाफा हुआ है. यह अंतिम रूप से 75.93 प्रतिशत पाया गया है. इससे पूर्व भेजी गई रिपोर्ट में वोट का प्रतिशत 75.50 बताया गया था. मतदान के दूसरे दिन बूथ वार प्रेसाइडिंग ऑफिसर की डायरी को पढ़कर जो रिपोर्ट तैयार की जाती है वह सबसे प्रमाणिक मानी जाती है. इसलिए हमेशा दूसरे दिन मतदान के प्रतिशत में कुछ न कुछ परिवर्तन देखा जाता है.
दूसरे चरण की मतगणना आज, 997 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव 2022 के तहत हुए दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना रविवार (आज) से शुरू होगी. मतगणना स्थल घाटशिला कॉलेज घाटशिला को बनाया गया है. मतगणना केंद्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मतगणना के लिए कुल 78 टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मचारी मतगणना कार्य को अंजाम देंगे द्वितीय चरण का चुनाव बहरागोड़ा, चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंडों में हुआ है. इन तीनों प्रखंडों के 648 बूथों पर 19 मई को वोट डाले गए थे. दूसरे चरण में कुल 997 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।