उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के अल्ट्रासाउंड केन्द्र भी अब इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के पहरे में रहेंगे. सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश उपायुक्त विजया जाधव ने दिया है. ये कैमरे अल्ट्रासाउंड कमरे के बाहर एवं मुख्य द्वार पर लगाने होंगे. साथ ही एक महीने तक के फुटेज का बैकअप सुरक्षित रखना होगा. उपायुक्त ने यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी केन्द्रों की शत-प्रतिशत जांच का आदेश दिया है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त हो रहे फॉर्म एफ की जांच की जानी है. इसके लिए 27 सोशल वर्कर ग्रुप की महिलाओं को लगाया जाएगा. इसमें 21 जमशेदपुर, जबकि सात महिलाएं घाटशिला एवं बहरागोड़ा क्षेत्र की जांच करेंगीं. शत-प्रतिशत जांच के लिए अलग-अलग प्रखंड के लिए अलग-अलग कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।