उदित वाणी, जमशेदपुर: मंडी टैक्स के विरोध में पिछले पांच दिनों तक परसुडीह बाजार समिति में अनाज का आवक बंद रहा. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इन पंाच दिनों में करोड़ो रुपये का कारोबार प्रभावित रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन मंडी में 60 ट्रक अनाज की आवक है. ऐसे में पांच दिनों में 300 ट्रक मंडी में नहीं आया. इस तरह से हड़ताल के कारण लगभग 55 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. यदि सभी प्रकार के आइटम को मिलाया जाए तो एक ट्रक सामान की कीमत लगभग 17 लाख तक होती है.
व्यापारियों ने शुरु किया ऑर्डर बुक कराना
शुक्रवार दोपहर से ही आंदोलन खत्म होने के आसार नजर आने लगे थे. इसलिए व्यापारियों ने अपने ऑर्डर भी बुक कराने शुरू कर दिए थे. कारोबारियों से बातचीत के अनुसार अलग-अलग सामान को मिलाकर लगभग 700 टन के ऑर्डर एक ही दिन में दिए गए हैं. इसमें सर्वाधिक ऑर्डर दाल के हैं. तेल के लिए स्थानीय डिपो में ऑर्डर भेजा गया है. शनिवार से परसूडीह बाजार मंडी में कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।