उदितवाणी, कांड्रा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) रांची के निर्देशानुसार 14 दिसंबर को सिविल कोर्ट, सरायकेला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर लंबित विवादों के त्वरित समाधान के लिए विशेष पहल की जा रही है.
बैठक में दिशा-निर्देश जारी
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने एक बैठक आयोजित की. इसमें सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें और लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के निपटारे को प्राथमिकता दें.
प्रकरणों के त्वरित समाधान पर जोर
जिला जज ने न्यायालयों में लंबित सुलह योग्य मामलों को चिन्हित करने और प्री-काउंसिलिएशन सिटिंग आयोजित कर मामलों को शीघ्रता से सुलझाने के निर्देश दिए. इस लोक अदालत में कंपाउंडेबल प्रकृति के विभिन्न मामलों जैसे बैंक, बिजली, पारिवारिक विवाद, भरण-पोषण, चेक बाउंस, वन विभाग, उत्पाद विभाग, मोटर वाहन दुर्घटना से जुड़े मामले और दीवानी मुकदमों का निपटारा किया जाएगा.
बेंच का गठन
सरायकेला में लोक अदालत के लिए 6 बेंच और चांडिल में 2 बेंच का गठन किया गया है. इन बेंचों के माध्यम से अधिकतम मामलों का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा.
पदाधिकारियों की भागीदारी
बैठक में फैमिली जज बीरेश कुमार, एडीजे प्रथम चौधरी एहसान मोइज़, सीजेएम सुश्री कवितांजली टोप्पो, जेएमएफसी श्रीमती अनामिका किस्कु, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तौसीफ मेराज और एसडीजेएम आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।