उदितवाणी, कांड्रा: राजधानी रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा पंचायत की बेटी तनुश्री पात्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता.
तनुश्री, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरा में शिक्षक गोपी नाथ पात्र की पुत्री हैं, ने अपनी इस उपलब्धि से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है. पिता गोपी नाथ पात्र अपनी बेटी की सफलता पर गर्वित हैं, और क्षेत्र के लोगों ने भी तनुश्री को बधाई दी है.
माता-पिता और प्रशिक्षक को श्रेय
तनुश्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता को जाता है. उनका सपना डिफेंस लाइन में आकर देश की सेवा करना है. उन्होंने अपने कराटे प्रशिक्षण के लिए अपने कोच राजेश कुमार मोहंती का भी धन्यवाद किया.
आगामी गोल्ड मेडल का लक्ष्य
तनुश्री ने बताया कि जनवरी में उत्तराखंड में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में उनकी प्राथमिक इच्छा झारखंड और देश का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल जीतने की है. तनुश्री ने पहले भी 2022 की स्टेट चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए थे.
समाजसेवियों ने बढ़ाया हौसला
कांड्रा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, समाजसेवी विजय महतो, के. दुर्गा राव, बिनोद सेन और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू ने तनुश्री के आवास पर पहुंचकर उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दीं और आगामी चैंपियनशिप में सफलता का आशीर्वाद दिया.
गांव की बेटी पर गर्व
कांड्रावासियों ने तनुश्री की सफलता पर खुशी व्यक्त की है और उनके प्रदर्शन को गांव के लिए गर्व का क्षण बताया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।