उदित वाणी, चाईबासा: संत जेवियर्स बालक विद्यालय चाईबासा में मंगलवार को जेवियर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर जेवियर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. संत जेवियर झंडा का झंडोत्तोलन किया गया. विद्यार्थियों ने पीटी, परेड, बैंड डिस्प्ले और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्साह, किसी काम को करने की इच्छा और जिज्ञासा आपको सफलता की सीढ़ी की ओर ले जाती है.
समय का सदुपयोग और अच्छी संगति आपको सफलता की चोटी तक पहुंचाएगी. इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर युजिन एक्का ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. किया. इस अवसर पर फादर आगस्टीन कुल्लू, विद्यालय के सचिव फादर निकोलस केरकेट्टा, फादर लिनुस, फादर पोलुस बोदरा, ब्रदर आर्नोल्ड, ब्रदर अनिल कुजूर, सिस्टर जयमंती, सिस्टर कोरनेलिया, शिक्षक शिक्षकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।